आवाज़ ए हिमाचल
31 मई।अवर ऑन इंग्लिश स्कूल” शाहपुर के बच्चों ने विश्व तंबाकू दिवस के मौके पर रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया।यह रैली स्कूल से शाहपुर बाजार होते हुए एसडीएम कार्यालय तक गई।इस दौरान एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर हिमाचल प्रदेश में तंबाकू और तंबाकू के उत्पादों पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाने की मांग की गई है।इससे पूर्व स्कूल परिसर में सेमिनार का आयोजन भी किया गया। इस दौरान विभिन्न वक्ताओं ने तंबाकू से होने वाले नुकसान और पर्यावरण को हानि पहुंचाने वाले घटकों का विस्तार से वर्णन किया और इस बात पर चिंतन किया गया कि किस प्रकार युवाओं में तंबाकू इस्तेमाल की लत पनप रही है और उसको कैसे छुड़ाया जा सकता है। रैली में बच्चों ने विभिन्न प्रकार के नारे लिखे हुए बोर्ड पकड़े हुए थे और बच्चों में एक अद्भुत जोश तंबाकू और तंबाकू के उत्पादों के विरुद्ध देखने को मिला।
विद्यालय से रैली को विद्यालय की अध्यापिका ममता शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। अध्यापिका ममता शर्मा ने कहा के बच्चों में एसडीएम से मिलने की बहुत ज्यादा उत्सुकता थी, लेकिन एसडीएम कार्यालय से बाहर थे इसलिए ज्ञापन वरिष्ठ सहायक को सौंपा गया। रैली में बच्चों ने अपने शरीर के ऊपर तंबाकू जनित रोगों को पेंट करके दिखाया जिसकी हर तरफ सराहना की जा रही है। विद्यालय प्रशासन ने शाहपुर पुलिस का रैली में सहयोग देने के लिए हार्दिक आभार जताया। इस अवसर पर बच्चों को विद्यालय प्रशासन द्वारा शपथ दिलाई गई कि वह कभी भी भविष्य में तंबाकू का सभी सेवन नहीं करेंगे और एक परियोजना के तहत विद्यालय के बच्चे टुकड़ियों में गांव-गांव में जाकर के इस बात का सर्वेक्षण करेंगे कि कितने प्रतिशत लोग तंबाकू और उससे संबंधित उत्पादों का सेवन करते है और फिर इस बारे में एक विस्तृत रिपोर्ट बनाकर के मुख्यमंत्री कार्यालय को प्रेषित की जाएगी।