सरकार की कठपुतली बनाने की बजाय जनता की सेवा ईमानदारी से करें अधिकारी: केवल पठानिया
आवाज़ ए हिमाचल
शाहपुर, 28 मई। शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के चंगर क्षेत्र में पानी की समस्या को लेकर कांग्रेस ने सड़कों पर उतर कर हल्ला बोल दिया है। कांग्रेस महासचिव केवल सिंह पठानिया के नेतृत्व में शनिवार को मनेई, भरूप लाहड़, लपियाना, परगोड़, ठेहड़ व हारचक्कियां के लोगों व जन प्रतिनिधियों ने जल शक्ति विभाग के खिलाफ रोष रैली निकालकर जोरदार प्रदर्शन किया।
इस दौरान केवल पठानिया ने जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को चेताते हुए कहा कि वे सरकार की कठपुतली बनकर काम करने की बजाय, जनता की सेवा ईमानदारी से करें और उनकी पानी की समस्या को दूर करें। पठानिया ने कहा कि सरकार के हर दावे फेल होते दिख रहे है। सरकार हर घर में नल लगाने का श्रेय तो लेना चाहती है, लेकिन हर घर के हर नल में पानी पहुंचाने में नाकामयाब सिद्ध हुई है।
इस मौके पर ब्लॉक् कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत राणा, सुरजन सिंह चंगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ,ओम प्रकाश गुलेरिया तमन्ना पंचायत समिति सदस्य, पाल शर्मा, अमर सिंह, अंग्रेज सिंह आदि मौजूद रहे।
“एक हफ्ते में पानी नहीं आया तो करेंगे भूख हड़ताल”
इस दौरान प्रधान तिलक राज, हेमराज, निशा देवी, मंजीत राणा एव पंचायत के अन्य सभी चुने हुए प्रतिनिधियों ने कहा कि आज चंगर क्षेत्र की 6 पंचायतों के नलों में पानी आए हुए एक से डेढ़ महीना हो गया है, लेकिन विभाग के आधिकारी सोए हुए हैं। कई बार इस संबंधी जेई व एसडीओ को अवगत भी करवाया गया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। आज भी जब केवल सिंह पठानिया ने जनता के साथ उप मंडल जल शक्ति विभाग मनेई के अधिकारियों से बात करना चाही तो अधिकारी गायब हो गए। उनका कहना है कि अगर विभाग ने एक हफ्ते के अंदर-अंदर चंगर क्षेत्र की 6 पंचायतों में पानी को सुचारू रूप से नहीं दिया तो सब डिवीजन मनेई में भूख हड़ताल शुरू की जाएगी।