जनवादी नौजवान सभा ने तहसीलदार के माध्यम से राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

Spread the love

पेपर लीक मामले की स्वतंत्र व निष्पक्ष जांच करवाने की उठाई मांग

आवाज ए हिमाचल

नगरोटा बगवां, 28 मई। जनवादी नौजवान सभा (डीवाईएफआई) की ब्लॉक कमेटी नगरोटा बगवां ने शनिवार को तहसीलदार के माध्यम से प्रदेश राज्यपाल को ज्ञापन सौंप प्रदेश में पुलिस भर्ती पेपर लीक व यूजी प्रथम द्वितीय वर्ष की परीक्षा पेपर लीक मामले की स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच करने की मांग की है।

 

डीवाईएफआई ब्लॉक कमेटी नगरोटा बगवां केअध्यक्ष रजनीश ने बताया कि नौजवान सभा का मानना है कि प्रदेश में जितनी भी परीक्षाएं हो रही हैं उनमें अनियमितताएं पाई जा रही हैं जिस कारण प्रदेश के लाखों युवाओं में असंतोष बढ़ रहा है और जिस तरह से पुलिस भर्ती पेपर लीक से प्रदेश सरकार व पुलिस महकमे की फजीहत हुई है, नौजवान सभा मानती है कि यह पेपर लीक प्रदेश सरकार व पुलिस प्रशासन की शह में हुआ है।

उन्होंने कहा कि जिस तरह से अभी तक इसकी जांच हुई है इससे भी यही साबित होता है कि इसमें लाखों रुपए का लेनदेन हुआ है और अपने चहेतों को नौकरियां देने की कोशिश की गई है। आम घरों से तालुकात रखने वाले छात्रों को सरकारी नौकरी से महरूम रखने की कोशिश की जा रही है। दूसरी तरफ प्रदेश में यूजी कक्षाओं के प्रथम और द्वितीय वर्ष की वार्षिक परीक्षाओं में प्रश्न पत्र लीक का भी मामला सामने आ रहा है, यह भी चिंता का विषय है। प्रदेश के 22 कॉलेजों में यह प्रश्न पत्र लीक हुआ है इससे यह दर्शाते हैं कि प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था भी चरमरा रही है जो की चिंता का विषय है।

नौजवान सभा मांग कर रही है कि इस प्रकार के पेपर लीक मामले की न्यायिक जांच हो और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए, ताकि प्रदेश की जो छवि धूमिल हुई है, उसको सुधारा जा सके। इसके साथ साथ पिछले 2 वर्षों पहले प्रदेश में सेना भर्ती हुई थी जिसका पेपर अभी तक भी नहीं करवाया गया है। नौजवान सभा मांग कर रही है कि सेना भर्ती का पेपर जल्द करवाया जाए।

प्रदेश में भर्ती प्रक्रिया को स्वतंत्र और निष्पक्ष रुप से करवाने के लिए सभी भर्तियों को लोक सेवा आयोग व चयन बोर्ड हमीरपुर के तहत करवाई जाए। महाविद्यालयों में वार्षिक परीक्षाओं के पेपर सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में करवाएं जाएं तथा पेपर की सील भी सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में खुल जाए, जिसकी वीडियोग्राफी हो। हर प्रश्न पत्र में पहले की तरह सील लगाई जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *