आप ने प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री को जनसंवाद में भाग लेने के लिए दिया न्यौता

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

सुमित शर्मा,परवाणू

27 मई।आप के शनिवार को कसौली विधानसभा क्षेत्र के धर्मपुर में होने जा रहे जनसंवाद कार्यक्रम के लिए पार्टी ने प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री को भी खुला निमंत्रण भेजा है। आम आदमी पार्टी नेता यशपाल ठाकुर ने प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ राजीव सैजल को उक्त जनसंवाद में शामिल होने का न्यौता देते हुए कहा कि सत्येन्द्र जैन जनसंवाद के दौरान दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्रालय का ब्यौरा रखेंगे, इस दौरान हिमाचल के स्वास्थ्य मंत्री भी पिछले साढ़े चार साल के दौरान प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्रालय में हुए कार्यो का ब्यौरा जनता के समक्ष रखे, जिस से की जनता सच्चाई से वाकिफ हो सके।


उन्होंने कहा की धर्मपुर में होने जा रहे आम आदमी पार्टी के जनसंवाद कार्यक्रम में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री जनता से संवाद करेगे, इस दौरान कोई भी कार्यकर्त्ता अथवा कोई भी आम नागरिक उनसे सवाल पूछ सकता है। यशपाल ठाकुर ने कहा की प्रदेश में ऐसा पहली बार हो रहा है जब कोई नेता आकर जनता के सवालों का जवाब देगा। इससे पूर्व तो नेता जनसभा में आकर अपनी बात ही कहते थे।


प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री को घेरते हुए यशपाल ठाकुर ने कहा की अपनी विधानसभा क्षेत्र होने के बावजूद डॉ राजीव सैजल एक नया क्लिनिक भी यहां नहीं खुलवा पाए, कसौली विधानसभा क्षेत्र के स्वास्थ्य केन्द्रों के बुरे हाल है। प्राइवेट संस्थानों के फण्ड से बनी योजनाओ के उद्घाटन करके वे वाहवाही लूट रहे है। कांग्रेस द्वारा घोषित प्रदेश कार्यकारिणी बारे उन्होंने कहा की कांग्रेस के नेताओ को पार्टी छोड़ने से रोकने के लिए जम्बो कार्यकारिणी बना दी गई है, यह कार्यकारिणी नहीं बल्कि कांग्रेस नेताओ के पैरो पर बेडिया बाँध दी गयी है ताकि उन्हें पार्टी छोड़ने से रोका जा सके।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *