हिमाचल विश्वविद्यालय ने मेरिट आधारित डिप्लोमा व अन्य कोर्स में प्रवेश के लिए जारी किया शेड्यूल

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

26 मई।हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने मेरिट आधारित डिप्लोमा और अन्य कोर्स की सब्सिडाइज्ड और नॉन सब्सिडाइज्ड सीटों पर शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए प्रवेश का शेड्यूल जारी कर दिया है। इन कोर्स के लिए विवि के एडमिशन पोर्टल के माध्यम से 11 जून तक ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि निर्धारित की है। प्रदेश विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता अध्ययन प्रो. कुलभूषण चंदेल ने प्रवेश सूचना जारी कर दी है। इसे विवि की वेबसाइट पर उपलब्ध करवाया गया है।

विद्यार्थी इसे देख सकते हैं। प्रवेश के लिए तय पात्रता शर्तें और फीस सहित हर तरह की विस्तृत जानकारी विवि की वेबसाइट पर उपलब्ध प्रोस्पेक्टस से देख सकते हैं। मेरिट आधारित कोर्स में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन करने को आरक्षित वर्ग के लिए 250, जबकि सामान्य वर्ग के विद्यार्थियों को 500 रुपये की फीस चुकानी होगी। ऑनलाइन आवेदन विवि के एडमिशन पोर्टल www.admissions.hpushimla.in के माध्यम से तय तिथि से पूर्व आवेदन करना होगा। जानकारी के लिए अधिष्ठाता अध्ययन कार्यालय के 0177-2830922 पर संपर्क किया जा सकता है।


डिप्लोमा इन योग, पीजी डिप्लोमा इन पॉलीमर साइंस, एप्लाइड एनालिटिकल केमिस्ट्री, वुमन डेवलपमेंट स्टडीज, गाइडेंस एंड काउंसलिंग, पॉपुलेशन स्टडीज, डिप्लोमा इन ट्राइबल स्टडीज, एडल्ट एजूकेशन, सर्टिफिकेट, डिप्लोमा और एडवांस डिप्लोमा इन फ्रेंच, जर्मन, राियन, भोटी। डिप्लोमा इन दीनदयाल उपाध्याय थॉट, पीजी डिप्लोमा इन आंबेडकर स्टडीज, पीजी डिप्लोमा इन साइबर क्राइम प्रॉस्क्यिूशन एंड डिफेंस, पीजी डिप्लोमा इन डिजास्टर मैनेजमेंट, पीजी डिप्लोमा इन परमार स्टडीज, श्याम प्रसार मुखर्जी स्टडीज, पीजी डिप्लोमा इन एनिशियंट मैथेमेटिक्स, सर्टिफिकेट कोर्स इन वैदिक मैथेमेटिक्स, एमए एजूकेशन, आर्कियोलॉजी एंड एनिशियंट हिस्ट्री, पॉपुलेशन स्टडीज, डिफेंस एंड स्ट्रेटेजिक स्टडीज के अलावा बैचलर इन लाइब्रेरी साइंस एंड इन्फार्मेशन साइंस, एमएससी (डाटा साइंस एंड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, फोरेंसिक साइंस) कोर्स शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *