आवाज़ ए हिमाचल
काँगड़ा/शाहपुर, 26 मई। प्रदेश कांग्रेस महासचिव केवल सिंह पठानिया दूध उत्पादकों और पशुपालकों की समस्याओं को लेकर जिलाधीश कांगड़ा से मिले तथा उन्हें एक ज्ञापन सौंप समस्याओं से निजात दिलाने का आग्रह किया।
पठानिया ने कहा कि आज शाहपुर क्षेत्र के दूध उत्पादक पशु चारे को लेकर खासे परेशान हैं क्योंकि पंजाब के चारा व्यापारी हिमाचल में आकर यहां के पशुपालकों और दूध उत्पादकों को मंहगे दाम से कम तोल कर तूड़ी बेच भोले भाले लोगों को ठग रहे हैं।
उन्होंने कहा कि एक तो किसानों को अधिक दाम में तुड़ी बेच रहे और ऊपर से कम तूड़ी तोल कर किसानों को दोहरी मार दे रहे हैं।
केवल सिंह पठानिया ने जिलाधीश से इस मामले को गम्भीरता से लेकर पशुपालकों को राहत दिलाने की मांग उठाई है। यह भी मांग की गई है कि मामले को सरकार के ध्यान में लाकर तूड़ी का दाम पूरे प्रदेश में पंजाब की तर्ज पर एक समान करवाने का आग्रह भी किया है। जिससे पशुपालक और दूध उत्पादको की रुचि पशुओं को पालने में बढ़े।
इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत राणा, सोनू पाधा, मुकेश शर्मा, रविन्द्र शर्मा, संतोष शर्मा, रवि शर्मा, कमल किशोर, ठाकुर मिलाप सिंह, सुतिम शर्मा, इकवाल सिंह पंचायती राज संगठन ब्लॉक् कांग्रेस अध्यक्ष आदि पशुपालक एव दूध उत्पादक मोजूद थे।