आवाज़ ए हिमाचल
शिमला, 24 मई। हिमाचल विधानसभा के उपाध्यक्ष हंसराज की छात्र को थप्पड़ मारने के मामले में मुशिकलें बढ़ सकती हैं। बाल संरक्षण आयोग ने इस मामले में डीसी चंबा से रिपोर्ट मांगी है।
बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष वंदना योगी ने बताया कि डीसी चंबा से रिपोर्ट मांगी गई है। उसके बाद ही आगामी कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि विधानसभा उपाध्यक्ष ने चंबा के चुराह स्कूल में औचक निरीक्षण के दौरान एक छात्र को थप्पड़ मार दिया था।
इस औचक निरीक्षण को फेसबुक पर लाइव किया जा रहा था। जिसके चलते छात्र को थप्पड़ मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया। अब यह मामला बाल संरक्षण आयोग तक पहुंच गया है। ऐसे में विधानसभा उपाध्यक्ष की मुशिकलें बढ़ती हुई दिख रही हैं।
वहीं, इस मामले की शिकायत राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग तक भी पहुंच गई है। बाल संरक्षण आयोग की पूर्व अध्यक्ष किरण धांटा ने मामले का वीडियो राष्ट्रीय आयोग के अध्यक्ष को भेजा है और कार्रवाई की मांग की है।