आवाज़ ए हिमाचल
शिमला, 23 मई। राजधानी के उपनगर शोघी में शिमला पुलिस की एसआइयू यानी स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट ने दो बाइक सवार युवकों से 2 किलो 10 ग्राम अफीम पकड़ी है। लेकिन बाइक सवार दोनों युवक एसआइयू टीम को चकमा देकर फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह पुलिस की टीम जब शोघी चेक पोस्ट के पास गश्त पर थी तो इस दौरान सोलन की तरफ से बिना नंबर वाली मोटरसाइकिल आई, जिस पर दो युवक सवार थे। पुलिस ने बाइक को चेकिंग के लिए रोका तो चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल पर बैठे दो युवकों के पास से दो किलो 10 ग्राम अफीम बरामद की गई, लेकिन वे भाग गए। पुलिस फरार युवकों की तलाश कर रही है।
ढली पुलिस ने 16.22 ग्राम चिट्टे के साथ दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों की पहचान लोकेन्द्र सिंह गांव व डाकघर खनेरी रामपुर व अभिषेक मेहता गावं मोहली डाकघर धनवाली ननखड़ी के तौर पर की गई है। आरोपित हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन की बस एचपी 06बी 3680 में शिमला से रामपुर जा रहा था। पुलिस ने ढली चौक पर बस को रूटीन चेकिंग के लिए रोका। इस दौरान इनके पास से चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।