आवाज़ ए हिमाचल
शाहपुर, 21 मई। कांगड़ा पश्चिमी सेना कमान के तत्वावधान में राइजिंग स्टार कोर की ओर से पश्चिमी कमान के सैनिकों के बच्चों के लिए ग्रीष्मकालीन साहसिक शिविर का आयोजन किया गया।
समर कैंप के 5वें दिन बच्चों ने भागसुनाग झरने का भ्रमण किया। उसके बाद भागसुनाग मंदिर में जाकर उसका इतिहास और उसके धार्मिक महत्व के बारे में जाना।
इससे पहले 9 मराठा लाईट इनफैंट्री बटालियन द्वारा हथियार और उपकरण प्रदर्शन का आयोजन किया गया था, जिसमें बच्चों को भारतीय सेना की मारक क्षमता की एक छोटी सी झलक दी। सभी बच्चों ने एक-दूसरे को वाद-विवाद प्रतियोगिता में भी चुनौती दी और सोशल मीडिया शाप या वरदान विषय के बारे में एक-दूसरे को जागृत किया।