आवाज़ ए हिमाचल
कुल्लू, 20 मई। पुलिस ने पार्वती घाटी में एक तस्कर को 1.384 किलोग्राम चरस की खेप के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार विशेष अन्वेषण शाखा की टीम बीती रात भुंतर, शाट, बगियांदा और जरी में गश्त पर थी। रात करीब 9.40 बजे बगियांदा में रिहायशी कालोनी पावर प्रोजैक्ट मलाणा-2 के पास पुलिस टीम पैदल गश्त कर रही थी कि उसी समय एक युवक बलादी गांव की तरफ से आ रहा था। युवक ने अपने हाथ में एक कैरी बैग पकड़ रखा था।
पुलिस टीम को सामने देख कर वह भागने लगा, जिस पर पुलिस टीम को उस पर शक हुआ और उसे काबू किया। उसका नाम व पता पूछा तो उसने अपना नाम राकेश कुमार (21) पुत्र चमन लाल निवासी गांव बलादी डाकघर जरी जिला कुल्लू बताया। राकेश कुमार के पास पकड़े कैरी बैग की नियमानुसार तलाशी ली तो कैरी बैग में कुल 1.384 किलोग्राम चरस बरामद हुई।
आरोपी को गिरफ्तार करके पुलिस थाना ले गई। उसे न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया चल रही है। एसएसपी गुरदेव शर्मा ने आरोपी की गिरफ्तारी की पुष्टि की है।