आवाज़ ए हिमाचल
श्रीनगर, 19 मई। बारामुला पुलिस ने हाल ही में शराब की दुकान पर हुए आतंकी हमले के मामले बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने इस मामले में चार आतंकियों और उनके एक मददगार को गिरफ्तार किया है। सभी प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हुए बताए जा रहे हैं।
आईजीपी कश्मीर ने बताया कि बारामुला आतंकी हमले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें चार आतंकी और एक मददगार शामिल है। उनके पास से 5 पिस्टल, 23 ग्रेनेड सहित विस्फोटक समाज्ञ्री बरामद हुई है। पुलिस ने बताया कि सभी आरोपी बारामुला में कई आतंकी घटनाओं में शामिल रहे हैं। इस मामले में आगामी जांच जारी है।
बारामुला में मंगलवार देर शाम को आतंकियों ने एक शराब की दुकान को निशाना बनाकर ग्रेनेड से हमला किया था। दुकान के अंदर ग्रेनेड फटने से चार कर्मचारी घायल हो गए थे। इनमें से कर्मचारी रंजीत सिंह की मौत हो गई थी। रंजीत सिंह राजोरी जिला के सुंदरबनी का रहने वाला था और रोजगार के लिए बारामुल गया था। अन्य तीन कर्मचारी भी जम्मू संभाग के रहने वाले हैं।