आवाज़ ए हिमाचल
18 मई।हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती पेपर लीक मामले में पुलिस की विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने बुधवार को हरियाणा के पानीपत से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। इसी ने सोलन जिले के कुछ अभ्यर्थियों को हरियाणा ले जाकर पेपर रटाया था। पुलिस ने पानीपत से धरे आरोपी की शिनाख्त पर अर्की के तीन अभ्यर्थियों को भी गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि इन तीनों अभ्यर्थियों को पुलिस ने पूछताछ के लिए पहले भी हिरासत में लिया था, लेकिन उसके बाद उन्हें छोड़ दिया था।
वहीं, मंगलवार को अर्की के सरली गांव से गिरफ्तार बाप-बेटे को सिविल कोर्ट कंडाघाट में बुधवार को पेश किया गया, जहां से दोनों को 21 मई तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। दोनों ने पहले ही कबूल कर लिया था कि पेपर लेने के लिए इन्होंने दलाल से 4.50 लाख रुपये में सौदा किया था। एसपी सोलन वीरेंद्र शर्मा ने कहा कि हरियाणा के पानीपत से एक आरोपी को एसआईटी ने गिरफ्तार कर लिया है।
इसी ने कई अभ्यर्थियों को हरियाणा ले जाकर पेपर रटाया था। इसने अर्की के तीन अभ्यर्थियों की पहचान भी की है, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।पेपर लीक मामले में सोलन जिला केंद्र बनता जा रहा है। यहां से अब तक सबसे ज्यादा 13 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। अभी कई अन्य अभ्यर्थी और उनके परिजन भी एसआईटी की नजर में हैं। जिले से और छह-सात गिरफ्तारियां हो सकती हैं।