बहादुरपुर धार में हो रही है जीतू संख्यांन के लव सांग “कियां मिलना”की वीडियो शूटिंग

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर
15 मई।बटवाडा धार गीत की सफलता के बाद कौल डैम बॉय जीतू संख्यांन का जल्द ही एक और लव सांग “कियां मिलना” रिलीज होने वाला है।इस गीत में जीतू संख्यांन के साथ नाटी क्वीन शारदा शर्मा भी नजर आएंगी।इस गीत को जीतू संख्यांन ने खुद लिखा और गाया है,जबकि सहगायिका के रूप में इस गीत में शिमला की शारदा शर्मा की आवाज सुनने को मिलेगी।इस गीत की रिकॉर्डिंग पूरी हो चुकी है और आजकल इस लव सांग की वीडियो शूटिंग का काम जोरो पर चला हुआ है ।इस गीत की वीडियो शूटिंग शिमला तथा बहादुरपुर की हसीन वादियों में हो रही है।

इस गीत का म्यूजिक अजय भट्ट द्वारा तैयार किया गया है,जबकि वीडियो निर्देशन का कार्य साहिल द्वारा किया जा रहा है।इस गीत में प्रेमी अपनी प्रेमिका को बोल रहा है कि “दिल हर वेले तीजो वाजा मारदा मिलने जो आया गोरिए” इसके जवाब में प्रेमिका कहती है कि “शक करदी दुनिया सारी ओ सजना मैं किया मिलना” इस तरह इस गीत में प्रेमी प्रेमिका को मिलने के लिए अलग अलग बहाने बताता है कि मिलने के लिए इस तरह आ जा। यह काफी रोमांटिक गीत है, जिसमे प्रेमी प्रेमिका से मिलने की जिद्द करता है।गौरतलब है कि जीतू संख्यांन अधिकतर गीत खुद ही लिखते और गाते है।

इस गीत को भी जीतू संख्यांन ने खुद लिखा और गाया है।जीतू संख्यांन के गीत आम आदमी से जुड़े होते है वे अपने गीत के माध्यम से लोगो का दर्द बयां करते है चाहे वह कौल डैम से उजड़ने का दर्द हो या फोर लेन से उजड़ने का दर्द चाहे बटवाड़ा धार का दर्द,उनके हर गीत में किसी विशेष क्षेत्र के लोगो का दर्द छुपा होता है।इसके अलावा उन्होंने फौजियों पर भी गीत लिखे है और कई लव सांग भी आज के समय अनुसार लिखे है।जीतू संख्यांन ने गायन के क्षेत्र में “कोल डैम इथी लगया गोरिए आसा नईया जगह कियां बसी जाना”धमाकेदार गाने के साथ एंट्री की थी और उसके बाद से लगातार कई गाने निकाले है।धारा पारा रेया, उच्चेया कैलशा, फोरलेन बटवाडा धार , शिमले री सैर आदि लोकगीतों के माध्यम से अपनी अलग पहचान बना चुके हैं।

उन्होंने बताया कि इसके बाद शिमले री सैर , सौल खड्ड , सिद्ध जोगी तथा राम भजन पर काम शुरू कर देंगे। आईटीबीपी जवान जीतू सांख्यान इन्हीं गीतों के माध्यम से अपनी बटालियन में काफी चर्चित हैं। जीतू संख्यांन ने उम्मीद जताई है कि इस गीत को लोग काफी पसंद करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *