आवाज़ ए हिमाचल
शांति गौतम,बीबीएन
14 मई।बद्दी क्षेत्र के में बीती रात को दो गुटों में हुए लड़ाई झगड़े में एक व्यक्ति की जान चली गई। बताया जा रहा है झगड़ा के दौरान सभी लोगों नशे में थे।झगड़े में घायल नंदलाल पुत्र भजन लाल संबल उत्तर प्रदेश निवासी की पीजीआई चंडीगढ़ में मौत हो गई।नंदलाल बद्दी में मजदूरी बेलदारी करता था।13 मई की रात दो गुटों के बीच लड़ाई हो गई,जिसमें नंदलाल की मौत हो गई।नंदलाल के बेटे सुमित ने आरोप लगाया है कि कुछ लोगों ने उनके पिता के ऊपर हाथ उठाया और वह गिर गए और उन उनकी मौत हो गई।
मौके पर पहुंची बरोटीवाला पुलिस ने नंदलाल को चंडीगढ़ पहुंचाया।पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।जांच अधिकारी विजय कुमार ने कहा कि पुलिस ने नंदलाल को पीजीआई चंडीगढ़ पहुंचाया, लेकिन सुबह डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।नालागढ़ में पोस्टमार्टम करवाने के लिए ले जाया गया लेकिन किसी कारण पोस्टमार्टम नहीं हुआ और नालागढ़ से शिमला को रेफर किया ।
आईजीएमसी शिमला में पोस्टमार्टम करके आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। एसएचओ बरोटीवाला ने कहां कि पोस्टमार्टम के बाद ही धाराओं को जोड़ा जाएगा। पोस्टमार्टम के बाद ही सच्चाई सामने आएगी। बद्दी के एसपी आईपीएस मोहित चावला ने कहा कि दोषियों को सजा दी जाएगी, फिलहाल पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी शिमला नंदलाल के शव को ले जाया गया है। मोहित चावला ने नंदलाल के बेटे सुमित से भी फोन पर बात की और आश्वस्त किया कि सच को सामने लाकर कार्यवाही की जाएगी।