सवालों घेरे में कसौली रोड निर्माण कार्य की गुणवत्ता,बिना ISI मार्का डाली जा रही टाइले

Spread the love

 

आवाज़ ए हिमाचल

सुमित शर्मा,परवाणू

14 मई।परवाणू स्थित ओल्ड कसौली सड़क पर चला टाईल्स डालने का कार्य सवालों के घेरे में आ गया है।अहम यह है कि कई सालों बाद इस सड़क का निर्माण कार्य तो शुरू कर दिया,लेकिन इसकी गुणवत्ता पर ध्यान देने सबंधित विभाग के पास समय तक नहीं है।यहीं बजह है कि सड़क पर लगाई जा रही टाइलों की गुणवत्ता के साथ सरेआम खिलवाड़ हो रहा है।लोगों का आरोप है की यहाँ टाइलें बिना आईएसआई मार्क की इस्तेमाल की जा रही है एवं जो कार्य पंद्रह दिनों का है उसे लगभग एक महीने से उपर का समय हो गया है।धीमी गति से चले इस कार्य के चलते लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।


स्थानीय व्यवसायी रमेश शर्मा, अमर पांडेय, संजीव कुमार का कहना है कि कसौली रोड़ पर जो सड़क निर्माण व टाइलें लगाने का कार्य चल रहा है उसको अभी तक पुरा नहीं किया गया।कार्य पूरा न होने के चलते जितनी भी धूल मिट्टी इस रोड़ पर उड़ रही है वह साथ लगती दुकानों व घरों में घुस रही है। इसके साथ ही रोड़ पर उड़ रही धूल मिट्टी से लोगों के स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ रहा है।जनता का कहना है कि ओल्ड कसौली रोड़ पर लगाई जा रही टाइलें आईएसआई मार्का की नहीं है और जो टाइलें लग रही है वह इस रोड़ पर लगाने के लायक ही नहीं है क्योंकि इस रोड़ पर भारी माल वाहक वाहन गुजरते है।


इस बारे लोक निर्माण विभाग के कनिष्क अभियंता आतिश ठाकुर ने कहा की जल्द ही इस रोड़ का कार्य पूरा किया जायेगा। टाइल्स उपलब्ध न होने की बजह से कार्य में देरी हो रही है। टाइलों को लेकर अगर लोगों को शिकायत है तो इसकी भी जांच की जायेगी। आतिश ठाकुर ने कहा कि कार्य की गुणवत्ता के साथ बिल्कुल भी समझौता नहीं किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *