आवाज़ ए हिमाचल
सुमित शर्मा,परवाणू
14 मई।हिमाचल प्रदेश के मुख्य द्वार परवाणू में शनिवार को वाहनो की लंबी कतारें देखने को मिली। दूसरे राज्यों से पर्यटक भारी संख्या में हिमाचल घूमने आते हुए दिखे। तीन दिन की छुट्टी के चलते सैलानी गर्मी से निजात पाने के लिए हिमाचल पहुंचे, जिसके चलते परवाणू राष्ट्रीय उच्च मार्ग पांच पर लंबा जाम देखने को मिला। स्थानीय पुलिस को यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए कड़ी मशक़्क़त करनी पड़ी। टोल टैक्स बूथ में कार्यरत कर्मचारी ने बताया की शनिवार शाम तक लगभग दस हज़ार से अधिक गाड़ियां हिमाचल में एंट्री कर चुकी हैं।
गौरतलब है की परवाणू नेशनल हाईवे पर लगभग हर शनिवार व रविवार को जाम की स्थित उत्पन्न होती है जिसके चलते यहाँ सुरक्षा बलों की संख्या का बढ़ाया जाना बहुत ज़रूरी है। स्टाफ़ की कमी के चलते पुलिस कर्मचारी इतने लंबे जाम के बीच गहनता से हर वाहन की चेकिंग नहीं कर सकते। यदि वह चेकिंग करते हैं तो जाम को जल्दी से सुचारु स्थिति में नहीं लाया जा सकता, इसलिए पर्याप्त पुलिस बल ऐसे समय में होना बहुत आवश्यक है।
नेशनल हाइवे पर लग रहे जाम को लेकर जब डीएसपी प्रणव चौहान से बात की गई तो उन्होंने कहा की टोल प्लाजा के कर्मचारी मैन्यूअल पर्ची काटते हैं जिस कारण जाम की समस्या उत्पन्न होती है।इस बारे संबंधित ठेकेदार से बात की जाएगी। उन्होंने बताया की पुलिस द्वारा यहाँ प्रवेश करने वाली हर गाड़ी की जांच की जा रही है।