आवाज़ ए हिमाचल
ब्यूरो,धर्मशाला
10 दिसंबर।हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड ने आठ विषयों के टेट के लिए तिथियां तय कर दी हैं। परीक्षाओं का संचालन प्रदेश भर में 12 दिसंबर से होगा। इसके लिए शिक्षा बोर्ड ने वेबसाइट में रोल नंबर भी जारी कर दिए हैं। टीजीटी आर्ट्स टेट 12 दिसंबर को सुबह 10 बजे से साढ़े 12 बजे तक होगा। टीजीटी मेडिकल टेट 12 दिसंबर को ही दोपहर दो बजे से साढ़े चार तक होगा। पंजाबी टेट 13 दिसंबर को सुबह 10 से साढ़े 12 तक और उर्दू का टेट दोपहर दो से साढ़े चार तक चलेगा। जेबीटी टेट 14 दिसंबर को सुबह 10 से साढ़े 12 और शास्त्री टेट दोपहर दो से साढ़े चार तक होगा। टीजीटी नॉन मेडिकल 15 दिसंबर को सुबह 10 से साढ़े 12 तक और एलटी टेट दोपहर दो से साढ़े चार तक होगा। बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि परीक्षाओं को शेड्यूल जारी कर दिया गया है।
विद्यार्थी अब 18 दिसंबर तक कर सकेंगे डाटा में शुद्धि
प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला ने कोरोना महामारी के संकट को देखते हुए राज्य के सभी सरकारी और बोर्ड से संबद्धता प्राप्त निजी स्कूलों को छात्रों के डाटा में शुद्धिकरण का मौका प्रदान किया है। अब 10 दिसंबर की बजाय तिथि को आगे बढ़ाकर 18 दिसंबर कर दिया गया है। स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से सत्र 2020-21 में होने वाली परीक्षाओं के लिए राज्य के सभी सरकारी और निजी स्कूलों के छात्रों का परीक्षाओं के लिए परीक्षा पंजीकरण किया जाना है। बोर्ड की ओर से शुद्धिकरण तिथि बढ़ाने के चलते अब स्कूल अपने छात्रों के डाटा में किसी भी प्रकार का सुधार करना चाहते हैं, तो कर सकते हैं।