आवाज़ ए हिमाचल
चम्बा, 13 मई। केंद्रीय युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर शुक्रवार को दो दिवसीय चंबा प्रवास पर पहुंचे। चंबा जिले के प्रवेश द्वार पर पहुंचने पर सांसद किशन कपूर, मुख्य सचेतक विक्रम सिंह जरयाल, विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने पुष्पगुच्छ देकर अनुराग ठाकुर का स्वागत किया। अनुराग ठाकुर ने दो खेल अकादमी का शुभारंभ किया।
जनसभा को सबोधित करते अनुराग ठाकुर ने कहा कि आकांक्षी जिला चंबा को खेल की दृष्टि से विकसित किया जाएगा, ताकि चंबा के युवाओं में छिपा हुनर बाहर आ सके और वह राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में अपने हुनर का लोहा मनवा सकें। जिला के हर विधानसभा क्षेत्र में इनडोर स्टेडियम व जिम का निर्माण किया जाएगा, ताकि मेहनती व ईमानदार जिला के युवाओं को घर द्वार खेल सुविधाएं प्राप्त हो सके।
उन्होंने कहा कि इनडोर स्टेडियम में खेल संबंधी सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध होंगी। युवा धूप व बारिश में भी बिना किसी परेशानी खेल के गुर सीख सकेंगे। इसके साथ ही हर एक विधानसभा क्षेत्र में जिम खुलने से युवा जिम में पहुंचकर अपने शरीर को तंदुरुस्त रख पाएंगे। घर के नजदीक इनडोर स्टेडियम व जिम के खुलने से युवाओं में खेल की प्रति रुचि बढ़ेगी, जिससे युवा नशे जैसी प्रवृति से भी दूर रह सकेंगे।