नेता बोले- दिल्ली की तर्ज पर हिमाचल में भी करेंगे सुधार
आवाज़ ए हिमाचल
बबलू गोस्वामी, नादौन।
13 मई। नादौन विधानसभा क्षेत्र में आम आदमी पार्टी के घर घर प्रचार का सिलसिला ज़ोरों से चल रहा है। कल दिल्ली से आई आम आदमी की टीम ने नादौन के युवा नेता एंवम समाज सेवी शैंकी ठुकराल के साथ झल्लांन गाँव में घर घर जाकर केजरीवाल और आम आदमी पार्टी द्वारा दिल्ली में किए सुधार का प्रचार किया तथा हिमाचल के लोगों के लिए भी उसी तर्ज पर काम करने का विश्वास जताया।
इस दौरान शैंकी ने कहा कि “दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने आम लोगों को हर तरह की सुविधा मुहैया कराई है जो काबिले तारीफ है। लोगों को सस्ती बिजली तथा पानी, सरकारी स्कूलों में अच्छी शिक्षा की सुविधा तथा प्रभावशाली सेहत सुविधाएं प्रदान की हैं।”
उन्होंने आगे कहा कि “दिल्ली में आप आने के बाद शिक्षा का बजट दुगने से भी ज़्यादा हो चुका है, मरीजों को अस्पतालों में नि:शुल्क इलाज तथा दवाईयां दी जाती हैं, मोहल्ला किलनिक जैसी सुविधाएं मौजूद हैं और राज में 24 घंटे बिजली मौजूद रहती है। हिमाचल में भी इन बुनियादी सुविधाओं को बेहतर करने की ज़रूरत है।”
दिल्ली और पंजाब की तरह हिमाचल प्रदेश में भी आम आदमी पार्टी का मुख उद्देशय लोगों को बेहतर बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवाना तथा आम आदमी की ज़िंदगी बेहतर बनाना होगा।
इस मौके पर आप नादौन कार्यकर्ता विजय शर्मा, किरण धिंसा, बलवंत धिंसा, रिशव, साहिल, किशोर लाल, विकास, राजिंदर, कुलदीप, बलबीर, निखिल, प्रवीण, दिलबाग, अभिनव और आम आदमी पार्टी दिल्ली टीम के प्रभारी कुलदीप भंडारी और कार्यकर्ता नितिन सकलानी, ग्रीस करणपाल और मोहन लाल मौजूद थे।