आवाज़ ए हिमाचल
शिमला, 13 मई। हिमाचल के धर्मशाला में खालीस्तानी झंडे लगाने के आरोपी पर की जा रही कार्रवाई से सिख्स फॉर जस्टिस का मुखिया और खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू बौखला गया है।
पन्नू ने वीरवार को मीडिया को जारी ई-मेल नोट में मुख्यमंत्री को एक बार फिर धमकी दी है। ई-मेल में कहा गया है कि धर्मशाला में विधानसभा परिसर में खालिस्तान का झंडा लगाने वाले सिख नौजवान को हिरासत में लिया जाना जायज नहीं है।
पन्नू ने एक वेब एप्लिकेशन के माध्यम से यह धमकी भरा ऑडियो संदेश भेजा है। अपने धमकी भरे ऑडियो में पन्नू ने सीएम जयराम ठाकुर के विदेशी दौरे की सूचना देने वाले को 25 हजार डॉलर देने का ऐलान किया है। पन्नू की इस धमकी के बाद हिमाचल पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है।
पन्नू ने कहा है कि मोहाली हमला हिमाचल के सीएम जयराम के लिए एक संदेश था, यह हमला शिमला स्थित पुलिस मुख्यालय में भी हो सकता था। पन्नू ने कहा कि सिक्ख समुदाय को भड़काओ मत। पन्नू की इस धमकी के बाद पुलिस ने सीएम जयराम की सुरक्षा बढ़ा दी है। राज्य पुलिस मुख्यालय ने इंटरपोल को पत्र लिखकर भी पन्नू के बारे में जानकारी मांगी हैं।