आवाज़ ए हिमाचल
विक्रम चंबियाल, धर्मशाला।
13 मई। जगत प्रकाश नड्डा आज भले ही सबसे बड़ी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर काबिज हैं, लेकिन बाबजूद इसके वे अभी भी जमीन से जुड़े हैं। जेपी नड्डा हिमाचल के बड़े से बड़े व छोटे से छोटे कार्यकर्ता को भूले नहीं हैं तथा जब भी वे हिमाचल आते हैं अपने परिचितों से बात करना व उनका कुशल क्षेम जानना नहीं भूलते।
नड्डा शुक्रवार को धर्मशाला में होने वाली भाजयुमो की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के लिए धर्मशाला पहुंचे। नड्डा का गगल हवाई अड्डा पर जोरदार स्वागत हुआ। इस दौरान उनके स्वागत के लिए अन्य नेताओं के साथ कतार में लगे शाहपुर के युवा नेता कार्णिक पाधा ने भी उनका फूल देकर स्वागत किया।
अहम यह रहा कि जब कार्णिक नड्डा को फूल देने के लिए आगे बढ़े तो उन्होंने कार्णिक का हाथ पकड़ कर अपना गिला जताते हुए कहा कि कार्णिक मैं तीन बार धर्मशाला आ चुका हूं पर तुम आज दिख रहे हो। नड्डा के यह शब्द साफ बयां करते हैं कि वे आज भले ही सबसे बड़ी पार्टी के सबसे ऊंचे पद पर बैठे हैं, लेकिन अपनी जमीन व अपने लोगों को भूले नहीं हैं।
नड्डा भाजयुमो के 3 दिन तक चलने वाले प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ करेंगे। 15 मई तक होने वाले 3 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के दौरान 16 सत्र होंगे। प्रशिक्षण वर्ग में देशभर से भाजयुमो के 139 पदाधिकारी भाग लेंगे।
इससे पहले गगल हवाई अड्डे पर पहुंचे जगत प्रकाश नड्डा का भाजपा के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर नड्डा ने खुली जीप में रोड शो भी किया।
कार्णिक ने कहा आज गगल एयरपोर्ट पर जगत प्रकाश नड्डा रूपी प्रकाश पुंज से मुलाकात हुई तो आत्मीयता की शीतलता से सरोबार होने का सौभाग्य मिला।