आवाज़ ए हिमाचल
ऊना, 12 मई। महिला थाना ऊना के तहत एक गांव की 14 वर्षीय नाबालिग के साथ उसके पड़ोस के युवक ने रेप किया। पुलिस ने नाबालिग की शिकायत पर युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में नाबालिग ने बताया कि मंगलवार शाम जब वह पानी भरने गई थी, तो पड़ोस का युवक ने उसे जबरदस्ती खींचकर अपनी झुग्गी में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी (DSP) हेडक्वार्टर कुलविंदर सिंह ने बताया कि प्रवासी नाबालिग ने दुराचार होने की शिकायत दी है। पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है।
उन्होंने बताया कि नाबालिग ने पड़ोस के ही प्रवासी युवक पर आरोप लगाए हैं, जिस पर मामला दर्ज कर लिया गया है और आगामी जांच जारी है।