मेजर मानकोटिया बोले- पंडित सुखराम की कमी कभी नहीं होगी पूरी

Spread the love

आवाज ए हिमाचल

कांगड़ा, 11मई। पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित सुखराम के निधन पर पूर्व मंत्री मेजर विजय सिंह मानकोटिया ने दुःख प्रकट किया है। मानकोटिया ने कहा कि पंडित सुखराम एक काबिल, योग्य व सशक्त व्यक्तित्व के मालिक थे तथा उनकी क्षति की पूर्ति कभी भी नहीं हो सकती।

उन्होंने कहा कि वे एक बेहतर राजनीतिज्ञ थे तथा उन्होंने केंद्र व प्रदेश में विभिन्न पदों पर रहकर कई ऐसे विकासात्मक कार्यों किए है, जिन्होंने इतिहास बनाया है। मानकोटिया ने कहा कि किस्मत या भाग्य ने पंडित सुखराम का साथ नहीं दिया अन्यथा वे हिमाचल के सबसे काबिल योग्य व सशक्त मुख्यमंत्री होते है।उन्होंने कहा कि पंडित सुखराम की कमी को कभी भी पूरा नहीं किया जा सकता।

उन्होंने अपने शोक संदेश में दिवंगत आत्मा की शान्ति की प्रार्थना की है। उन्होंने शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है तथा परमपिता परमात्मा से उन्हें इस असहनीय दु:ख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *