आवाज ए हिमाचल
10 मई।पन्नू जिस तरह से चीजों को स्वरूप दे रहे हैं, उससे पूरे प्रदेश के माहौल को खराब करने की कोशिश की जा रही है, लेकिन उनके कहने पर माहौल को खराब नहीं होने दिया जाएगा। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कोटला में पत्रकारों से बातचीत के दौरान यह बात कही। उन्होंने कहा कि विधानसभा गेट के बाहर खालिस्तान के नारे लिखने और झंडे लगाने की घटना को प्रदेश सरकार ने बहुत गंभीरता से लिया है। जिन लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है, उनकी तलाश जारी है और उन्हें हर हाल में खोजकर निकालेंगे। दोषियों के खिलाफ कानून के मुताबिक सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के सौहार्दपूर्ण माहौल को बिगड़ने से रोकने के लिए प्रदेश सरकार अब पहले से भी ज्यादा गंभीरता के साथ तैयारी करेगी। हिमाचल प्रदेश में किसी भी अप्रिय घटना को राकने के लिए सुरक्षा कारणों से प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया है। जो ताकतें इस तरह की घटनाओं को अंजाम देने की कोशिशें कर रही हैं, वे कभी भी सफल नहीं होंगी। सरकार पर विपक्ष के आरोपों पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि उनके कहने पर कुछ नहीं होता। सरकार की तरफ से मामले में उचित कार्रवाई की जा रही है। जांच के लिए एसआईटी गठित कर दी गई है। वह जल्द ही जांच को पूरा कर लेगी।
ज्वालामुखी में कांग्रेस पर बोला हमला
ज्वालामुखी में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा अपनी पार्टी का विकास तथा गरीबों और पिछड़े वर्गों की उपेक्षा की है। पिछली सरकार ने लोगों के कल्याण के लिए एक भी योजना शुरू नहीं की, वहीं वर्तमान राज्य सरकार ने समाज के हर वर्ग का कल्याण सुनिश्चित करने के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं शुरू की हैं। राज्य सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि प्रदेश के प्रत्येक क्षेत्र को विकास के मामले में उचित महत्व मिले तथा उन क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया जाए, जो किसी न किसी कारण से विकास के मामले में उपेक्षित रहे हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है।