आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर
10 दिसंबर।घुमारवीं में कांग्रेस ने किसान आंदोलन के नाम पर चक्का जाम कर लोगों व किसानों को गुमराह करने का प्रयास किया।मात्र चार दर्जन लोगों के साथ किए गए चक्का जाम के दौरान किसानों के हितों की बात करने की बजाए कांग्रेस के ही नारे लगे।यह बात घुमारवी भाजपा मड़ल अध्यक्ष सुरेश ठाकुर ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कही ।उन्होंने कहा कि इस धरना प्रदर्शन में घुमारवी क्षेत्र के किसानों ने भाग नहीं लिया है तथा पूर्व सीपीएस ने किसानों के हितों की बात न करके अपने हित के लिए इस धरना प्रदर्शन को अंजाम दिया है ।इस धरना प्रदर्शन में कांग्रेस व खुद के नारे लगवाकर झूठी वाह वाही लूटने की कोशिश की गई है ।कांग्रेस किसानों की कितनी हितेषी है यह सभी जानते हैं।
खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेन्द्र गर्ग ने एक ही दिन में 193 करोड़ रुपए की लागत से शिलान्यास व उद्धघाटन किए है,जिस कारण कांग्रेस व राजेश धर्माणी आश्चर्य चकित हुए,क्योंकि धर्माणी ने जब सीपीएस थे तथा उनके पास जनता किसी काम को लेकर जाती थी ,तो एक ही बात कहते थे कि मुख्यमंत्री के साथ नहीं बनती हैं और अपना पूरा समय मंत्री पद ढूंढने में ही लगा दिया गया।चुनावों के समय अंतिम वर्ष में मुख्यमंत्री को घुमारवी विधानसभा क्षेत्र में लाना और घोषणा करवाना यह कांग्रेस की कार्यशैली है ।मंत्री राजेंद्र गर्ग के द्धारा चहुंमुखी विकास करवाना जानते हैं।
धर्माणी अब बड़ी-बड़ी कर रहे हैं।क्या उस समय उनके पास मिनी सचिवालय ,अस्पताल अपग्रेड , बसों का सब डिपू या कॉलेज में पीजी की कक्षाओं के लिए दूरदर्शी सोच नहीं थी ,तब ऊपरी और निचली क्षेत्र की राजनीति करते रहते थे।आए दिन धर्माणी अपनी खोई हुई जमीन को पाने के लिए अनाप शनाप ब्यानबाजी करते रहते हैं ।
सब्जी मंडी के भवन का शिलान्यास 2015 में किया गया तथा धर्माणी ने उसके बाद क्या प्रयास किए सभी जानते हैं ।धर्माणी कृत्रिम झील की बात करते रहते हैं,उससे किस को फायदा होना था घुमारवी विधानसभा क्षेत्र के लोग भलिभांति जानते हैं ।ठाकुर ने कहा कि धर्माणी संकीर्ण सोच के साथ तुष्टिकरण की राजनीति करते है तभी तो घुमारवी विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने 10435 वोटों से हराकर घर बैठा दिया।धर्माणी को सकारात्मक सोच के साथ ठोस विपक्ष की भूमिका निभानी चाहिए ।