ऋषि कपूर की याद में गाने गाकर दी श्रद्धांजलि
आवाज़ ए हिमाचल
सुमित शर्मा, परवाणू।
9 मई। परवाणू की संगीत माला म्यूजिक अकादमी ने मदर्स डे पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में ऋषि कपूर पर फ़िल्माएँ गीत गाकर उन्हें श्रद्धांजलि भी अर्पित की गई। कार्यक्रम में शिमला, परवाणू, पंचकुला, चंडीगढ़ व अमृतसर के लोकप्रिय गायकों ने अपनी अदाकारी का प्रदर्शन किया।
वहीं संगीत माला म्यूज़िक अकादमी से म्यूज़िक की शिक्षा ले रहे बच्चों ने भी अपनी आभा बिखेरी। कार्यक्रम में अमृतसर की गायिका सतनाम ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की जबकि संगीत माला म्यूज़िक अकादमी के संचालक अरूप ठाकुर, अनिल मेहरा, बीएस लूथरा, आशा लूथरा व इंदू वर्मा विशेष तौर पर उपस्थित रहे। रीतू शर्मा ने मंच का संचालन किया।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यातिथि सतनाम ने दीप प्रज्ज्वलित करके की। इसके बाद माता सरस्वती की वंदना की गयी। कार्यक्रम में एक के बाद एक कलाकारों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। राजेश कुमार ने “माँ मेरी माँ” गीत गाकर माहौल भावुक कर दिया। इसके बाद मुख्यातिथि सतनाम के गीत “इश्क़ सच्चा है तो वायदा निभाना होगा” व तबले पर अरूप ठाकुर की जुगलबंदी ने समाँ बांधा वही परवाणू के अमित ठाकुर द्वारा पेश गीत “लिखे जो खत तुझे” ख़ासा सराहा गया।