विधायक रीना कश्यप ने किया हाब्बन पंचायत का दौरा, कई  विकास योजनाओं के किए उद्घाटन व शिलान्यास 

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

जीडी, राजगढ़

9 मई। स्थानीय विधायक रीना कश्यप ने राजगढ़ विकास खंड की ग्राम पंचायत हाब्बन का दौरा किया। इस मौके पर विधायक रीना कश्यप ने राजगढ़ उपमंडल की हाब्बन पंचायत में करोड़ों के उदघाटन व शिलान्यास किए।

विधायक रीना कश्यप ने 2.93 करोड़ से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक हाब्बन स्कूल के भवन का शिलान्यास व एक लाख से निर्मित एम्बुलेंस रोड हाब्बन से सेरटी देल, 2.50 लाख से निर्मित सामुदायिक भवन, 1 लाख से निर्मित दूदडिया से धारटू सड़क का उद्घाटन कर जनता को समर्पित किया।

तत्पश्चात विधायक रीना कश्यप ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हाब्बन स्कूल का एक बेहतरीन भवन शीघ्र बनकर तैयार होगा जिससे बच्चों को अच्छी शिक्षा के साथ बेहतर सुविधाएं प्राप्त होगी । इसके इलावा क्षेत्र के डिग्री कॉलेज पझोता के निर्माण की टेंडर प्रक्रिया भी पूर्ण हो गयी है ओर शीघ्र ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा जिससे रासुमांदर व पझोता क्षेत्र के साथ साथ पड़ोसी क्षेत्र शिमला के छात्र छात्रों को उनके घर द्वार पर बेहतरीन शिक्षा मिलेगी।

विधायक रीना कश्यप ने कहा कि जयराम सरकार के आशीर्वाद से व सांसद सुरेश कश्यप के सहयोग से पच्छाद एक आदर्श विधानसभा बन कर उभर रहा है। छेला नेरीपूल सड़क की टायरिंग का कार्य जोरो पर है। शेलेच कैंची से हलोनीपुल तक सड़क बेहतरीन बन गयी है। पूर्व कांग्रेस सरकार और यहाँ से उनके विधायक रहे नेता ने क्षेत्र की 70 सालों से अनदेखी करते रहे है लेकिन इन पांच वर्षों में इन सड़कों और क्षेत्र को जयराम सरकार ने बहुत कुछ दिया है, लेकिन कांग्रेस जन काला चश्मा लगाकर केवल आलोचना करते रहते है।

विधायक रीना कश्यप ने कहा कि हाब्बन क्षेत्र पर्यटन की दृष्टि से एक खूबसूरत क्षेत्र है और उनका सपना है कि वह इस क्षेत्र के लिए शीघ्र ही कोई बड़ी योजना का स्वीकृत करवाएगी व उन्होंने कहा कि 6 दशकों से हाटी का हक 3 लाख लोगों को नही मिल रहा था लेकिन मोदी सरकार व जयराम सरकार के कृपा से ये मुद्दा शीघ्र ही हल होने वाला है जिसके लिए हम मोदी व जयराम सरकार का एहसान नही चुका सकते है।

इस अवसर पर विधायक रीना कश्यप ने प्राथमिक विद्यालय हाब्बन के अतिरिक्त कमरों के लिए 3 लाख संपर्क मार्ग हाब्बन से बडौट के लिए लाख, एम्बुलेंस रोड दूदडिया को 1 लाख, निर्माण चबूतरा हडेच को पचास हज़ार , संपर्क मार्ग शाहिद पार्क से काली माता मंदिर को 1 लाख , निर्माण एम्बुलेंस रोड मुख्य सड़क से धारला को 1 लाख, मुरम्मत फायर लाइन व रास्ता शिरगुल ऑडी से नानधार को 1 लाख, महिला मंडल भवन पिंड़रू को 2 लाख, महिला मंडल शिवपुर को 1 लाख ,संपर्क मार्ग एम्बुलेंस रोड देल से सेरटी को 1 लाख, महिला मंडल भवन उपरला पालू को 2 लाख, एम्बुलेंस रोड रिटब से नालिया को 1 लाख , महिला मंडल भवन रिटब को 1 लाख व महिला मंडल रवाटा को 1 लाख व सभी महिला मंडल को 15 – 15 हज़ार देने की घोषणा की । इस अवसर पर स्थानीय पंचायत प्रधान रीना ठाकुर ने करोड़ो के उद्घाटन व शिलान्यास व घोषणाओं के लिए विधायक रीना कश्यप का आभार प्रकट किया।

इस कार्यक्रम में बीडीसी अध्यक्षा सरोज शर्मा, उपाध्यक्ष जितेंद्र अत्री, प्रधान रीना ठाकुर व विभिन्न पंचायतों के प्रधान राकेश ठाकुर, प्रधान अरुण वशिष्ठ, प्रधान सुभाष ठाकुर, प्रधान रूपेंद्र ठाकुर, उपप्रधान देव राज शर्मा, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष अरुण चौहान, मण्डल प्रवक्ता नवीन शर्मा , मीरा कश्यप , जय प्रकाश चौहान, संजीव चौहान , उमा कश्यप , अम्बिका चौहान , सुखदेव भग्नाल , शमशेर भग्नाल, संजय, सुरेश हाबी, सुदर्शन, अनिल शर्मा, खंड स्वास्थ्य अधिकारी संदीप शर्मा, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग नरेंद्र वर्मा, सहायक अभियंता मस्तराम व शिव कुमार आदि लोग उपस्थित थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *