आवाज़ ए हिमाचल
खैरा (कांगड़ा), 9 मई। पुलिस थाना भवारना के तहत कर्मेहंकड में एक गोशाला में अचानक आग लग गई। इसमें पांच मवेशी जिंदा जल गए। अग्निशमन विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक चारा और अन्य सामान जलकर राख हो गया था।
ये भी पढ़ें:- लंबागांव के स्काड़ खड्ड किनारे जंगल में भड़की आग
जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत जेंद के कर्मेहंकड में ज्योति प्रकाश पुत्र स्वर्गीय जयंत राम की गोशाला में रविवार शाम करीब चार बजे अचानक आग लग गई। इसमें एक गाय, दो बकरियां और दो मेमने जिंदा जल गए। गोशाला में रखा चारा और अन्य सामान जल गया। आग लगने का पता चलने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया।
पंचायत प्रधान नीलम कुमारी ने पुलिस और फायरब्रिगेड को फोन कर घटना की जानकारी दी। अग्निशमन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। भवारना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया। प्रधान नीलम कुमारी ने बताया कि पीड़ित ज्योति प्रकाश बीपीएल परिवार से संबंधित है। पशु पालन ही रोजगार और परिवार के भरण-पोषण का साधन है। उन्होंने सरकार और प्रशासन से पीड़ित को आर्थिक मदद देने की मांग की है।