दिल्ली पंजाब के बाद हिमाचल में सरकार बनाएगी आप,फस्टे गांव की समस्याओं का होगा समाधान

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

बबलू गोस्वामी,नादौन

08 मई।रविवार को गांव फस्टे में आम आदमी पार्टी की मीटिंग दिल्ली से आए कुलदीप भंडारी की अध्यक्षता में हुई, जिसमें भारी संख्या में लोग मौजूद रहे। मीटिंग को संबोधित करते हुए नादौन विधानसभा के नेता शैंकी ठुकराल ने कहा कि, आज हर वर्ग हिमाचल में बढ़ रहे भ्रष्टाचार से परेशान और दुःखी है। राज्य की मौजूदा भाजपा सरकार केवल झूठे वादे करके लोगों को मूर्ख बना रही है। आज हमें अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए महंगे प्राइवेट स्कूलों पर निर्भर रहना पड़ रहा है। जिससे आम आदमी की ज़ेब पर एक बड़ा डाका पड़ता नज़र आ रहा है। अगर कांग्रेस-बीजेपी ने अपने कार्यकाल के दौरान शिक्षा व्यवस्था में सुधार किया होता तो हिमाचल और गांव फस्टे के वासियों को ये सन्ताप न भोगना पड़ता।


शैंकी ठुकराल ने कहा कि, हिमाचल की सेहत व्यवस्था की खिल्लियां तो अब पूरे देश मे उड़ रही है,जहां मरीज़ों को सरकारी दवाखाने से मामूली दवाईयां तक नहीं मिल पा रही। हिमाचल के लोग बाकी बीमारियों के लिए कैसे सरकारी व्यवस्था पर निर्भर रह सकते हैं। अब समय की जरूरत को देखते हुए हिमाचल में आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने की जरूरत है, जो लोगों द्वारा बनाई और लोगों के लिए काम करने वाली सरकार होगी। अरविंद केजरीवाल मॉडल को पंजाब ने अपना भारी समर्थन दिया है।इस बार हिमाचल के घर-घर तक केजरीवाल मॉडल को पहुँचाना है और राज्य में ईमानदार शासन स्थापित करना है।


इस मौके पर कुलदीप भंडारी ने केजरीवाल मॉडल के बारे सभी ग्रामवासियों को विस्तार से समझाया एवं पार्टी की अगली गतिविधियों के बारे जागरूक किया। इस मौके विकास डोगरा, विजय शर्मा, अनिल कुमार, मुलखराज, अशोक कुमार, राजिंदर, किशोरी लाल, देसराज, शमशेर सिंह, वेद प्रकाश, संजीव कुमार, रिशव, साहिल, गौरव, निखिल,परवीन, साहिल, दिलबाग, दिनेश, रोहित तथा अन्य ग्रामवासी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *