आवाज ए हिमाचल
10 दिसम्बर: वीरवार को हिमाचल इंस्टीच्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (हाईट) कालेज शाहपुर के ला डिपार्टमेंट द्वारा अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर वेबीनार के माध्यम से आयोजित किया गया । कालेज की एसिस्टेंट प्रोफेसर पारुल राणा ने इसका आयोजन किया । धर्मशाला की अधिवक्ता नीलम जरियाल ने स्पेशल गेस्ट के रूप में विभिन्नछात्र-छात्राओं को राज्य मानवाधिकार आयोग की विस्तृत जानकारी दी । वेबीनार में संस्थान के चेयरमैन रमन कायस्था, एमडी दुष्यंत कायस्था तथा प्रिंसिपल डा अर्जुन कुमार सहित कालेज के ला डिपार्टमेंट का सारा टीचिंग स्टाफ शामिल हुआ व अपने विचार भी सांझा किए । हर वर्ष 10 दिसम्बर को आयोजित किए जाने वाले अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस का इस वर्ष का थीम “रिकवर बेटर-स्टैंड अप फॉर ह्यूमन राइट्स” है । इस थीम को कोविड-19 महामारी से उत्पन्न हुई स्थिति की वजह से रखा गया है जिसका उद्देश्य सभी हितधारकों और भागीदारों के साथ जुड़ना है और परिवर्तनकारी कार्रवाई के लिए लोगों को शामिल करना है ।