आवाज़ ए हिमाचल
धर्मशाला, 7 मई। अपने सामाजिक सरोकारों को आगे बढ़ाते हुए लाडली फाउंडेशन जिला कांगड़ा के पदाधिकारियों ने निर्धन बेटी के विवाह में उपयोगी चीजें देकर नर सेवा निरंकार सेवा का धर्म निभाया।
लाडली फाऊंडेशन के जिला कांगड़ा के जिला अध्यक्ष बबिता ओबोरॉय , उपाध्यक्ष रीना पठानिया, महासचिव संगीता थापा,सचिव शीतल बिष्ट, ब्लॉक उपाध्यक्ष शैलजा ,ब्लॉक उपाध्यक्ष राधा शाही कि संयुक्त अगुवाई में जिला कांगड़ा के धर्मशाला के गांव ढागवार की बेटी के विवाह के उपलक्ष में उपयोग में आने वाली चीजें उपहार स्वरूप भेंट की गई।
लाडली फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष बाबिता ओबरॉय एवं जिला महासचिव संगीता थापा ने कहा कि लाडली फाउंडेशन पिछले कई वर्षों से समाजिक कार्यों में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। इसके अलावा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हमेशा कटिबद्ध रहती हैं।
इस मौके पर लाडली फाउंडेशन के सदस्य सीमा थापा, सुरेखा जामवाल, शिवानी, अर्चना हाकिम, सपना शाही, प्रोफेसर कुलवंत राणा जी एवं धर्मशाला के प्रमुख समाजसेवी राकेश चौधरी जी ने अपना भरपूर योगदान देकर भूमिका निभाई। इस दौरान ढगवार पंचायत की प्रधान सुषमा एवं पुत्री के पिता भी मौजूद रहे।