आवाज़ ए हिमाचल
सोलन, 7 मई। हिमाचल प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि मुझे सीएम की दौड़ में न फ़साएं। सीएम की दौड़ में शामिल रहे पंजाब में नवजोत सिंह सिद्धू, चरणजीत सिंह चन्नी सहित बादल परिवार व कैप्टन अमरिंदर सिंह का हाल सबके सामने है। इसके अलावा उत्तराखंड में हरीश रावत धामी व हिमाचल में प्रेम कुमार धूमल के उदाहरण भी सामने आए हैं। ऐसे में मुख्यमंत्री बनने के लिए सबसे पहले विधायक बनना जरूरी है।
अग्निहोत्री शुक्रवार को सोलन में पत्रकारों से मुखातिब हुए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को पुलिस भर्ती मामले में सीबीआई जांच करवानी चाहिए। साथ ही नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए।
उन्होंने कहा कि यदि प्रदेश सरकार अभी इस मामले को दबाने की कोशिश करेगी तो कांग्रेस के सत्ता में आने पर इसकी फाइल दोबारा से खोली जाएगी और दोषियों को सजा दी जाएगी।