आवाज़ ए हिमाचल
श्रीनगर, 6 मई। सुरक्षाबलों ने अपने आतंकरोधी अभियान को जारी रखते हुए शुक्रवार को उत्तरी कश्मीर के बारामुला में 2 आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से एक पिस्तौल, एक मैगजीन, आठ कारतूस , दो यूबीजीएल (अंडर बैरेल ग्रेनेड लांचर) ग्रेनेडऔर दो ग्रेनेड भी बरामद किए गए हैं। यह दोनाें लश्कर-ए-तैयबा का हिट स्क्वाड कहे जाने वाले द रजिस्टेंस फ्रंट टीआरएफ से जुड़े हुए हैं।
जानकारी के अनुसार, पुलिस को अपने तंत्र से पता चला था कि बारामुला में एक वारदात को अंजाम देने के लिए कोई आतंकी दाखिल होने की फिराक में है। इसके आधार पर पुलिस ने सेना की 46 आरआर के जवानों के साथ मिलकर हिलटाप चेरदारी के पास नाका लगाया हुआ था।
नाका पार्टी ने दो युवकों को संदिग्धावस्था में आते देख रूकने को कहा। दोनोें युवकों ने नाका देख वापस मुढ़ भागने का प्रयास किया, लेकिन नाके पर तैनात जवान पहले से ही तैयार बैठे थे। उन्होंने इन युवकों का पीछा कर पकड़ लिया।
पकड़े गए युवकों की पहचान टीआरएफ के आतंकी आशिक हुसैन लोन और उजैर अमीन गनई के रूप में हुई है। यह दोनों ही बारामुला के रहने वाले हैं और कुछ समय पहले ही आतंकी संगठन में सक्रिय हुए थे। इनके पास से एक पिस्तौल, एक मैगजीन, आठ कारतूस, दो यूबीजीएल अंडर बैरेल ग्रेनेड लांचर ग्रेनेडऔर दो ग्रेनेड भी बरामद किए गए हैं।
पूछताछ में पता चला कि वह बारामुला में कुछ खास लोगों को टार्गेट किलिंग को अंजाम देने के अलावा सुरक्षाबलों की एक नाका पार्टी पर ग्रेनेड हमले का मौका तलाश रहे थे। यह दोनों लश्कर ए तैयबा के एक विदेशी आतंकी के साथ लगातार संपर्क में थे और उसने ही इन्हें हथियार प्रदान करते हुए टार्गेट किलिंग का जिम्मा सौंपा था। दोनों से पूछताछ जारी है।