आवाज़ ए हिमाचल
श्रीनगर, 6 मई। जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और सीआरपीएफ के जवानों ने एक बार फिर आतंकी मंसूबों को नाकामयाब बनाते हुए पहलगाम में जारी मुठभेड़ में तीन आतंकवादियों को ढेर कर दिया है। मारे गए आतंकवादियों की अभी पहचान तो जाहिर नहीं की गई है परंतु मरने वालों में हिजबुल का शीर्ष कमांडर भी शामिल है।
पाकिस्तान में बैठे हिजबुल मुजाहिदीन के आकाओं ने इन आतंकवादियों को पहलगाम में अमरनाथ यात्रा के दौरान हमला करने का जिम्मा सौंपा था। हालांकि पुलिस अधिकारियों ने इसकी अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की है परंतु सूत्रों का कहना है कि अमरनाथ यात्रा पर हमले करने के इरादे से ही ये आतंकी काफी दिनों से जिला अनंतनाग के बटकूट पहलगाम इलाके के पूर्व में स्थित सिरचन टॉप में डेरा डाले हुए थे।
सुरक्षाबलों ने एक के बाद एक तीनों आतंकवादियों को मार गिराया। सुरक्षाबलों का इलाके में अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है। आतंकवादियों की इस साजिश का पर्दाफाश होने के बाद सुरक्षाबल अमरनाथ यात्रा मार्ग व उसे सटे इलाकों में अपना अभियान तेज करेगी।