धोखाधड़ी के मामले का साइबर आरोपी 3 दिन के पुलिस रिमांड पर

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

शांति गौतम, बीबी एन।

6 मई। बददी थाना पुलिस टीम द्वारा साईबर सैल बद्दी की सहायता से धोखाधड़ी के एक मामले में आरोपी सुयश सोनी पुत्र संजय सोनी निवासी जिला सागर, मध्यप्रदेश को को गिरफतार किया है। आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जहां अदालत ने आरोपी का तीन दिन पुलिस रिमांड दिया है।

उपरोक्त मामले में पुलिस थाना बददी में प्रथम सूचना रिपोर्ट स० 34/22 05 फरवरी को-420 भा०द०स० पंजीकृत मामला दर्ज हुआ था, जिसमें शिकायतकर्ता कु० समृति द्वारा आरोप लगाया गया था कि इसे इंस्टाग्राम पर एक मैसेज प्राप्त हुआ था कि बिटकॉइन पर ओनलाईन ट्रेडिंग करो, पैसे 10 गुणा कर देंगे । जिस पर इसने 177000/- रुपये ओनलाईन ट्रांसफर कर दिए। परन्तु इसे न बिटकॉइन दिया तथा न ही पैसे मिले। बददी पुलिस गहनता से सभी तथ्यों को जोड़ते हुए ओनलाईन बैंक एकाउन्टस के माध्यम से आरोपी तक पहुंची तथा आरोपी को गिरफतार किया। अन्य व्यक्तियों की संलिप्तता की जाँच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *