नालागढ़ के नीहला खेड़ा में पशुशाला में भीषण आग लगने से 3 मवेशी जिंदा जले

Spread the love

 

आवाज़ ए हिमाचल 

नालागढ़, 6  मई।  नालागढ़ की ग्राम पंचायत खेड़ा के गांव नीहला खेड़ा में वीरवार दोपहर एक पशुशाला में अचानक आग लग गई। आग की चपेट में आने से 2 गऊओं व एक भैंस की मौत हो गई। प्रारंभिक जांच में आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।

सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड नालागढ़ की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया।

जानकारी के अनुसार घटना करीब दोपहर करीब 2 से अढ़ाई बजे के बीच हुई जब गुरमीत सिंह पुत्र सरवन सिंह निवासी नीहला खेड़ा की पशुशाला में अचानक आग लगई गई। आग देखते ही देखते बेकाबू हो गई और 2 गऊओं व एक भैंस की आग की चपेट में आने से मौत हो गई। पीड़ित गुरमीत सिंह ने बताया कि वह घर के अंदर थे और अचानक पशुशाला में आग लग गई। इस दौरान पशुओं को खोलने तक का समय नहीं मिला।

दमकल विभाग के अनुसार आग लगने से डेढ़ लाख रुपए का नुक्सान हुआ है। अगर समय पर आग पर काबू नहीं पाया जाता तो साथ लगत घर भी चपेट में आ सकता था।

यर बिग्रेड नालागढ़ के अधिकारी जयपाल की अगुवाई में लीडिंग फायरमैन रामपाल समेत रफीक मोहम्मद व तेज सिंह ने मौके पर पहुंच आग पर काबू पाया।

वहीं सूचना मिलते ही एसडीएम नालागढ़ महेंद्र पाल गुर्जर ने अधिकारियों को मौके का जायजा लेने के आदेश दिए। तहसीलदार नालागढ़ रिषभ शर्मा ने बताया कि पटवारी को मौके पर भेज कर नुक्सान का आकलन करवाया जा रहा है। प्रशासन ने फौरी राहत के तौर पर पीड़ित व्यक्ति को 10 हजार की राशि उपलब्ध करवाई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *