आवाज़ ए हिमाचल
श्रीनगर, 5 अप्रैल। मध्य कश्मीर के बडगाम जिले के ददीना इलाके में पुलिस ने नेकां सरपंच समेत तीन लोगों को प्रतिबंधित दवाओं और हेरोइन जैसे नशीले पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि ईद के दिन दादीना में नाका चेकिंग के दौरान इंस्पेक्टर महबूब के नेतृत्व में बडगाम की पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया।
उनके पास से 350 टैबलेट अल्प्राजोलम और हेरोइन जैसा पदार्थ बरामद हुआ। आरोपियों की पहचान सुजा अब्बास निवासी वाटरवानी, शाहिद अली राथर निवासी खुमानी चौक और बरकत अली अल्लाई निवासी लाबर्टल बडगाम के रूप में हुई है। सुजा अब्बास नेशनल कांफ्रेंस का सरपंच है।
पुलिस अधिकारी ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस स्टेशन बडगाम में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ब्यूरो