आवाज़ ए हिमाचल
जीडी शर्मा, राजगढ़
4 मई। राजगढ़ विकास खंड के सैर मनौण गांव आज से दिव्य अमृतमयी श्रीमद भागवत कथा आरंभ हो गई है। इस कथा के प्रथम दिन मांगलिक शोभायात्रा पांरपरिक वाद्य यंत्रों के साथ, मंडप प्रवेश, गणेश पूजन, आर्चाय वरण पूजन का आयोजन हूआ।
आठ दिनों तक चलने वाली इस दिव्य अमृतमयी कथा में प्रतिदिन दैनिक पूजन व भागवत का नित्य मूल पाठ, कथा प्रवचन, आरती, पुष्पांजलि, प्रसाद वितरण आदि का आयोजन किया जाएगा।
दिव्य अमृतमयी कथा का समापन 9 मई को यज्ञ पूर्णाहुति एवं महा प्रसाद वितरण के साथ होगा। श्रीमद भागवत कथा महा पुराण कथा की अमृतमयी वर्षा गंगोत्री धाम वाले आर्चाय राधेश्याम शाश्त्री की सुमधुर वाणी से हो रही है।