आवाज़ ए हिमाचल
जीडी शर्मा, राजगढ़।
4 मई। राजगढ़ विकास खंड के ग्राम नाणू बगोडिया में एक गौशाला में अचानक आग लग जाने के कारण लाखों रुपये का नुकसान होने का समाचार मिला है।
हिमाचल प्रदेश मिल्क फेडरैशन के पूर्व निदेशक मियां सूंदर सिह के अनुसार प्रदीप कुमार संदीप कुमार की गौशाला में अचानक आग लग गई, जिस समय आग लगी उस समय गौशाला में लगभग सात-आठ मवेशी बंधे थे जैसे ही आग की सूचना मिली स्थानीय लोगों ने सबसे पहले मवेशियो को बाहर निकाला, लेकिन फिर भी एक गाय बूरी तरह से झूलस गई।
स्थानीय लोगो ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू तो पाया मगर गौशाला पूरी तरह स्वाह हो गई। सूचना के अनुसार इस गौशाला में इमारती लकड़ी रखी थी जो जलकर राख हो गई इसके साथ साथ गौशाला में काफी मात्रा में सूखा चारा भी भंडारित किया गया था जो सारा आग की भेंट चढ़ गया।
स्थानीय लोगों के अनुसार इस आग से लगभग 2 लाख रूपये का नुकसान हो गया। तहसीलदार राजगढ़ कपिल तोमर के अनुसार स्थानीय पटवारी द्वारा आग से हुये नुकसान की रिपोर्ट तैयार की जा रही है जिसके बाद प्रभावित परिवार को राहत प्रकरण के अनुसार राहत राशि प्रदान कर दी जाएगी।