आवाज़ ए हिमाचल
ब्यूरो,चंबा
03 अप्रैल।हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में दो सड़क हादसों में चाचा-भतीजे की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गए हैं। पहला हादसा गैहरा-लेच मार्ग पर लेच पुल के पास हुआ जबकि दूसरा हादसा किहार-लंगेरा मार्ग पर भांदल के पास हुआ। पहले हादसे में गैहरा-लेच मार्ग पर एक कार अनियंत्रित होकर रावी में जा गिरी। दुर्घटना में कार में सवार चाचा की मौके पर ही मौत हो गई जबकि घायल भतीजे (चालक) ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। हादसा मंगलवार शाम 6:30 बजे हुआ।
गाड़ी को रावी में गिरता देखकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया जबकि घायल को चंबा मेडिकल कॉलेज के लिए रवाना किया। जिले में पिछले एक माह में नियमित अंतराल के बाद हादसे हो रहे हैं। पुलिस उप अधीक्षक अभिमन्यु वर्मा ने खबर की पुष्टि की है। दूसरे हादसे में किहार-लंगेरा मार्ग पर भांदल नामक स्थान पर कार खाई में लुढ़कने से तीन लोग घायल हो गए। घायलों को ग्रामीणों ने पुलिस की मदद से निकालकर सिविल अस्पताल किहार पहुंचाया। यहां से घायलों को मेडिकल कॉलेज चंबा रेफर किया गया। राजकुमार पुत्र जयराम, राजेश कुमार पुत्र सोभिया राम और अख्तर सभी निवासी जैथल कार में सवार होकर भांदल में गाड़ी मोड़ रहे थे।
अचानक कार अनियंत्रित हो खाई में लुढ़क गई। गाड़ी के खाई में गिरने से तीनों घायल हो गए। पुलिस उप अधीक्षक सलूणी मयंक चौधरी ने पुष्टि की है।