आवाज़ ए हिमाचल
सुमित शर्मा, परवाणू।
3 मई। परवाणू थाना के अंतर्गत एक चलती गाड़ी में आग लगने का मामला सामने आया है, यहाँ मंगलवार को समय करीब 12:00 बजे चक्कीमोड़ के समीप राष्ट्रीय उच्च मार्ग 05 पर पटियाला से सोलन जा रही एक कार के इंजन में अचानक आग लग गई।
इस दौरान परवाणू फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई व सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड परवाणू के कर्मचारियों द्वारा मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया गया। आग लगने से कार के इंजन व वायरिंग के जलने से लगभग 80 हज़ार रूपए का नुक़सान होना बताया जा रहा है।
कार में दो लोग चालक डा हेमराज गांव नेहरी व उसकी पत्नी सवार थे जोकि दोनों सुरिक्षत बतलाए जा रहे हैं। परवाणू फायर ब्रिगेड अधिकारी भगत राम नें मामले की पुष्टि करते हुए कहा की गाड़ी में लगी आग को बुझा लिया गया है और दोनों कार सवार सुरक्षित हैं।