कांगड़ा: मुख्यमंत्री कल परशुराम जयंती पर होंगे मुख्यातिथि, परशुराम भवन की आधारशिला भी रखेंगे

Spread the love

आवाज ए हिमाचल

गौरव कौशिक, कांगड़ा।

2 मई। ब्राह्मण कल्याण परिषद हिमाचल प्रदेश द्वारा कांगड़ा में भगवान परशुराम जयंती के अवसर पर आयोजित किए जा रहे कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मुख्यअतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। कांगड़ा के वाईपास रोड पर अग्निशमन कार्यालय के पास प्रात: 11 बजे कार्यक्रम आयोजित होगा।

ब्राह्मण कल्याण परिषद के प्रदेश अध्यक्ष पंडित वेद प्रकाश शर्मा ने बताया कि इस मौके पर मुख्यमंत्री संस्कृत भाषा एवं सांस्कृतिक गतिविधि उन्नयन केंद्र व भगवान श्री परशुराम भवन का शिलान्यास करेंगे। राज्यसभा सांसद सुश्री इंदु गोस्वामी कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगी जबकि लोकसभा सांसद किशन कपूर विशिष्ट अतिथि होंगे।

कार्यक्रम में प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी सहित कुछ विधायक भी सीएम के साथ उपस्तिथ रहेंगे।

सोमवार को ब्राह्मण कल्याण परिषद की बैठक कांगड़ा स्तिथ कार्यालय में हुई जहां कार्यक्रम की सफलता को लेकर अंतिम रूप दिया गया।

 

बैठक में नवनीत शर्मा, सरनदास शर्मा, अजय पंकिल, सुशील शर्मा, निगम त्रिवेदी, डा ब्रजेंद्रशील शर्मा, मेघनाथ शर्मा, संजन अवस्थी, उमेश नाग व अनिल शर्मा सहित परिषद के अनेक सदस्य मौजूद रहे। पंडित वेद शर्मा ने ब्राह्मण वर्ग से अनुरोध किया है कि वह कार्यक्रम में अधिक संख्या में पहुंचे तथा भगवान परशुराम जी का आशीर्वाद प्राप्त करें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *