आवाज़ ए हिमाचल
शांति गौतम, बीबीएन।
29 अप्रैल। सेवानिवृत्त मुख्य प्रारूपकार मदन लाल शर्मा ने अपने माता-पिता की पुण्यतिथि पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रतवाड़ी के लिए एक वाटर कूलर दान किया है, ताकि स्कूली विद्यार्थियों एवं स्टॉफ़ सदस्यों को ठंडे पानी की सुविधा मिल सके। साथ ही प्रातः कालीन सभा के लिए ₹5000 की नकद राशि भी स्कूली बच्चों को प्रदान की। इसके अतिरिक्त उन्होंने बच्चों एवं स्टाफ के लिए मिठाई भी वितरित की गई।
मदन लाल शर्मा लोक निर्माण विभाग से मुख्य प्रारूपकार के पद से सेवानिवृत्त हुए तथा पहले भी अन्य स्कूलों को वाटर कूलर दान कर चुके हैं। इससे पहले उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाहा, राजकीय उच्च विद्यालय पुरला, प्राइमरी स्कूल गुजरहट्टी, प्राइमरी स्कूल चुरंगल तथा माध्यमिक पाठशाला गुजरहट्टी को भी इसी प्रकार के कूलर प्रदान किए हैं।
इस अवसर पर उनके साथ उनके परिवार के सदस्य के रूप में राममूर्ति शर्मा, वरुण शर्मा, गोपाल चंद शर्मा एवं धर्मपाल शर्मा भी उपस्थित थे। स्कूल की प्रधानाचार्य सरोज, समिति के प्रधान एवं अन्य सभी स्टाफ सदस्यों ने स्कूल को कूलर देने के लिए श्री मदनलाल शर्मा एवं उनके परिवार का आभार व्यक्त किया।