आवाज़ ए हिमाचल
श्रीनगर, 29 अप्रैल। दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के मित्रिगाम में रात भर चली मुठभेड़ में बाहरी मजदूरों पर हमले में शामिल आतंकी संगठन अल-बद्र के 2 दहशतगर्दों को मार गिराने में सुरक्षा बलों को सफलता मिली। मारे गए दोनों आतंकी स्थानीय थे, जिनसे एके 47 राइफल व अन्य हथियार बरामद हुए हैं। मुठभेड़ में एक जवान घायल हुआ है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने बताया कि पहले तो सुरक्षा बलों ने आतंकियों को समर्पण करने के लिए कहा। बार-बार अपील करने के बाद भी आतंकी नहीं माने और लगातार फायरिंग करते रहे। इस पर सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की और एक-एक कर दो आतंकी मार गिराए गए।
आईजी कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि मारे गए दोनों आतंकियों की शिनाख्त एजाज हाफिज व शाहिद अयूब के रूप में हुई है। दोनों अल-बद्र से जुड़े थे। मुठभेड़स्थल से दो एके 47 राइफल, अन्य हथियार व आपत्तिजनक सामग्रियां बरामद की गई हैं। उन्होंने बताया कि दोनों मार्च-अप्रैल में पुलवामा में बाहरी मजदूरों पर हुए हमले की कई घटनाओं में शामिल थे।