आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर।
29 अप्रैल। झंडूता विधानसभा क्षेत्र के विधायक जीत राम कटवाल ने विभागीय अधिकारियों के साथ निर्माणाधीन बबखाल पुल का निरीक्षण किया। उन्होंने विभागीय अधिकारियों तथा पुल का निर्माण कर रही कंपनी के अधिकारियों को पुल के निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।
उन्होंने बताया कि 330 मीटर लम्बे बबखाल पुल का निर्माण 45 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि भाजपा सरकार बनने के बाद बबखाल पुल निर्माण के लिए पूरे बजट का प्रावधान किया गया तथा पुल का लगभग 80 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया गया है।
उन्होने कहा कि पुल के शेष बचे कार्य को शीघ्र पूर्ण कर जनता को समर्पित किया जाएगा । उन्होंने बताया की यह पुल जिला बिलासपुर के दो विधानसभा क्षेत्र झंडूता और श्री नयना देवी जी को जोड़ने के साथ साथ झंडूता विधानसभा क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होगा । उन्होंने बताया कि इस पुल के बनने के बाद झंडूता विधानसभा क्षेत्र के कोटधार की 14 पंचायतों के साथ 42 पंचायतों की लगभग 70 हजार की आबादी को भी लाभ मिलेगा।
इस पुल के निर्माण के बाद क्षेत्र के लोगों को बद्दी ,पंजाब, चंडीगढ़ , हरियाणा की तरफ जाने के लिए करीब 40 किलोमीटर की कम दूरी तय करनी पड़ेगी। इससे लोगों के समय और धन की बचत होगी। वबखाल के पुल निर्माण के बाद हमीरपुर, कागड़ा आदि क्षेत्रों के लोगों को भी काफी लाभ मिलेगा।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत प्रधान कांशी राम, लोक निर्माण विभाग के अधिकारी उपस्थित थे ।