आवाज़ ए हिमाचल
शांति गौतम, बीबीएन।
29 अप्रैल। वीरवार को संस्था हुमाना पिपुल टू पिपुल इंडिया के दवारा चलाए जा रहे कार्यक्रम सुरक्षित मातृत्व एवं बाल स्वास्थ्य परियोजना के तहत महिलाओं एवं बच्चों के स्वास्थ्य सुधार के लिए गाँव उपरला मलपुर में विश्व टीकाकरण सप्ताह मनाया गया, जिसमे गाँव की दात्री एवं गर्भवती महिलाओं ने भाग लिया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जोंसन एन्ड जोंसन की मुख्य एचआर हैड सुरभि शर्मा ने महिलाओं को टीकाकरण सप्ताह के महत्व को बताते हुए कहा की जो यह टीकाकरण की प्रक्रिया होती है यह हमारे जीवन में सुरक्षा कवच का कार्य करती है। हमें विभिन्न प्रकार की होने वाली बीमारियों से लड़ने में क्षमता प्रधान करती है।
उन्होंने कहा कि सभी को टीकाकरण समय रहते करवाना चाहिए, जिससे जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ रह सके। उसके बाद संस्था के परियोजना अधिकारी श्सवंत ने बताया की संस्था के कार्यकर्ता समय-समय पर आप लोगों के पास आते रहते है अगर किसी को भी किसी तरह की समस्या है तो उन्हें बताओ। इस परियोजना का यही उद्देश्य है की सभी गर्भवती माता और छोटे बच्चे स्वस्थ रह सके।
संस्था की तरफ से मुख्य प्रशिक्षक डॉ. अविरल ने सभी टीकाकरण प्रक्रिया के बारे में बताया कि एक बच्चे के जन्म के समय कौन सा टीकाकरण होता है तथा गर्भधारण से लेकर प्रसव तक एक महिला को कौन -कौन सा टीकाकरण करवाना चाहिए।
इस कार्यक्रम के दौरान 73 दात्री एवं गर्भवती महिला व संस्था की तरफ से मीना एवं किरण ने भाग लिया।