आवाज़ ए हिमचाल
शिमला, 26 अप्रैल। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ लीगल स्टडीज (यूआईएलएस) एवॉलॉज 2023-24 में दो नए स्नातक विधि कोर्स शुरू करेगा। विवि के कार्यवाहक कुलपति प्रो. एसपी बंसल ने विभागाध्यक्ष के प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी है। यूआईएलएस में शुरू किए जाने वाले कोर्स में बीबीए एलएलबी और बीकॉम एलएलबी शामिल हैं। संस्थान बीए एलएलबी पांच वर्षीय कोर्स पहले से संचालित कर रहा है।
इन दोनों नए कोर्स में भी 120-120 सीटें रहेंगी। नए कोर्स शुरू करने के लिए संस्थान को एक साल में बार काउंसिल से मंजूरी लेनी होगी। यूआईएलएस के निदेशक प्रो. संजय सिंधु ने कहा कि संस्थान एक वर्ष में बार काउंसिल ऑफ इंडिया से मंजूरी लेगा। उन्होंने कहा कि दो भवनों का निर्माण कार्य जल्द शुरू करने की तैयारी है। दावा किया कि इन दो नए स्नातक स्तर के कोर्स की कॉरपोरेट सेक्टर में डिमांड है। इससे छात्र-छात्राओं को निजी सेक्टर में रोजगार के अच्छे अवसर मिलेंगे।
यूआईएलएस ने पांच वर्षीय विधि कोर्स का जारी किया प्रवेश शेड्यूल
वहीं, हिमाचल प्रदेश विवि के यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ लीगल स्टडीज (यूआईएलएस) एवॉलॉज ने सत्र 2022-23 में बीए एकीकृत एलएलबी (ऑनर्स) पांच वर्षीय विधि कोर्स के लिए प्रवेश शेड्यूल जारी कर दिया है। ऑनलाइन आवेदन के लिए तीस जून अंतिम तिथि तय की गई है। सामान्य वर्ग के लिए जमा दो में 50 फीसदी और आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 45 फीसदी अंक वाले पात्र होंगे। कोर्स की 120 सीटों में 75 सब्सिडाइज्ड और 45 नॉन सब्सिडाइज्ड सीटें भरी जाएंगी। इसके अलावा दो सीटें सिंगल गर्ल चाइल्ड के लिए, जबकि दो सीटें जेएंडके माइग्रेंट्स के लिए और तीन सीटें विवि के कर्मचारियों के बच्चों को आरक्षित रहेंगी। 7 जुलाई तक विद्यार्थी आवेदन फार्म में सुधार कर सकेंगे। कोर्स में प्रवेश को 20 जुलाई को यूआईएलएस एवालॉज में काउंसलिंग व इंटरव्यू होगा। संस्थान 26 जुलाई को प्रवेश मेरिट लिस्ट जारी कर देगा। विवि की वेबसाइट पर संस्थान का प्रोस्पेक्टस उपलब्ध है।