आवाज़ ए हिमाचल
सलूणी, 26 अप्रैल। सुरंगनी बड़ोह सड़क मार्ग पर बड़ोह में एस.आई.यू. सैल. प्रभारी प्रवेश शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने नाकाबंदी कर रुटीन वाहनों की चैमकिंग कर रहे थे। नाकाबंदी दौरान बड़ोह की ओर से हाथ में बैग लेकर युवक पैदल आ रहा था। युवक की संदिग्ध हरकतों देखकर पुलिस अधिकारी को शक हुआ। पुलिस ने शक के आधार पर उसके बैग की तालाशी ली , तो 514 ग्राम चरस बरामद हुई।
पुलिस ने चरस तस्कर की शिनाख्त कमल कुमार पुत्र देस राज गांव कैला पंचायत ब्याना तहसील सलूणी जिला चम्बा के रूप में कर मादक द्रव्य अधिनिमय 20 के तहत पुलिस थाना किहार में दर्ज आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे धकेला है।
एसडीपीओ सलूणी मयंक चौधरी ने कहा कि पुलिस ने एक युवक को 514 ग्राम चरस के साथ पकड़ा है जिसके खिलाफ एन डी पी एस 20 के तहत मामला दर्ज का आगामी मामले कि छानबीन जारी है।