आवाज ए हिमाचल
सुमित शर्मा,परवाणू(सोलन)
25 अप्रैल।औद्योगिक नगरी परवाणू के सेक्टर एक स्थित तालाब में मछलियों को बचाने के लिए स्थानीय लोगों की मुहिम ने रंग दिखाना शुरू के दिया है।ऊंचा परवाणू स्थित इस तालाब में मछलियों को बचाने के लिए सामाजिक संस्थाओं से लेकर व्यक्तिगत स्तर पर टैंकरों के माध्यम से पानी डालने की मुहिम जोर पकड़ती जा रही है।लोगों की पहल के चलते न केवल तालाब में पानी का जलस्तर बढ़ता जा रहा है,वहीं फ्रेश पानी डलने की बजह से तालाब में पानी का ऑक्सीजन लेवल भी बेहतर होता जा रहा है।
सोशल मीडिया के माध्यम से तालाब में पानी डालने की अपील के बाद कई लोग व सामाजिक संस्थाएं आगे आई है तथा इसी मुहिम का असर है कि अब तालाब में साफ़ सफाई का अभियान भी कुछ सामाजिक संस्थाए शुरू करने का प्रयास कर रही है।
गौरतलब है की पिछले वर्ष गर्मी के चलते पानी कम होने व ऑक्सीजन लेवल घटने से बड़ी संख्या में तालाब की मछलियां दम तोड़ गई थी।उस समय परवाणू के समाजसेवी सतीश बेरी के अथक प्रयास के चलते तालाब में मछलियां डालने की मुहीम शुरू की गई थी, जिसके चलते लोगो ने टैंकरों के माध्यम से तालाब में पानी डालना शुरू किया था। इसके बाद पानी का लेवल व ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ने से बाकी मछलियों की जान बचाई जा सकी थी।
इस वर्ष गर्मी जल्दी बढ़ने व तेज़ तापमान के चलते अप्रैल माह में ही तालाब का पानी सूखने लगा था व एक बार फिर मछलियों की जान पर खतरा मंडराने लगा था। ऐसे में स्थानीय लोगों ने सोशल मीडिया के जरिए तालाब में पानी डालने की अपील की थी,जिसके बाद यहां की सामाजिक संस्थाओं व व्यक्तिगत स्तर पर लोगों ने तालाब में पानी डालना शुरू कर दिया है। इसके सार्थक परिणाम भी सामने आए है। अब तक लोगों की मदद से लगभग 6 लाख लीटर पानी तालाब में डाला जा चुका है।
बजरंग दल व विहिप की परवाणू इकाई भी अपने देह वाक्य सेवा सुरक्षा संस्कार कार्यक्रम के अंतर्गत तालाब में पानी डलवा रही है। बजरंग दल के प्रदेश संयोजक पवन समेला ने बताया की अब तक संस्था द्वारा 10 बड़े टैंकर पानी के डलवाए जा चुके है।
समाज सेवी सतीश बेरी ने बताया कि उन्होंने गर्मियां शुरू होते ही तालाब में लोगों की मदद से पानी के टैंकर डलवाने का काम शुरू कर दिया था, जोकि अब तक जारी है। परवाणू के सोशल मीडिया एक्टिविस्ट सोहन राजपूत ने बताया की सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को पानी के टैंकर डालने की अपील ने रंग दिखाया है। अब तक अपने स्तर पर लगभग 6 लाख लीटर पानी तालाब में डलवा चुके है। उन्होंने बताया की आगामी रविवार को तालाब की साफ़ सफाई की मुहीम भी शुरू की जाएगी, जिसके लिए लोगों को सोशल मीडिया के माध्यम से सूचित किया जा रहा है।