आवाज़ ए हिमाचल
शिमला, 25 अप्रैल। हिमाचल प्रदेश के मॉडल स्वास्थ्य केंद्रों में 2-2 डॉक्टरों की तैनाती होगी। इसके अलावा लोगों को घर-द्वार चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के लिए मोबाइल क्लीनिक खोले जाने हैं। इनमें 144 डॉक्टर मरीजों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाएंगे।
स्वास्थ्य विभाग ने इसका प्रस्ताव तैयार कर वित्त विभाग को मंजूरी के लिए भेजा है। जून से लोगों को यह सुविधा मुहैया करवाई जाएगी। हिमाचल प्रदेश के 68 विधानसभा क्षेत्रों में एक-एक मॉडल स्वास्थ्य केंद्र बनाया गया है।
इनमें कई स्वास्थ्य केंद्र ऐसे हैं, जिनमें एक डॉक्टर है। कई फार्मासिस्टों के हवाले चल रहे हैं। सरकार ने प्रस्ताव तैयार किया है कि इनमें भी दो डॉक्टरों के साथ एक नर्स, एक फार्मासिस्ट और दो से तीन बेड की व्यवस्था रहेगी, जिससे मरीजों को छोटी से छोटी बीमारियों के लिए मेडिकल और जोनल अस्पताल आने की जरूरत न पड़े। कोरोना से उत्पन्न स्थिति से निपटने के लिए स्वास्थ्य सुविधा से वंचित लोगों के लिए मोबाइल क्लीनिक योजना लाभदायक होगी। हर विधानसभा क्षेत्र में मोबाइल क्लीनिक खोला जा रहा है।
इन क्लीनिकों में उपकरण स्थापित किए जाएंगे। डॉक्टर टीम के साथ लोगों के घर जाकर मरीजों का उपचार करेंगे। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस वर्ष बजट भाषण में इसकी घोषणा की है। वित्त विभाग से मंजूरी मिलने के बाद इस मामले को कैबिनेट की बैठक में लाया जाना है।
प्रधान सचिव स्वास्थ्य सुभाशीष पांडा ने कहा कि लोगों को घर-द्वार चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए इन योजनाओं को सिरे चढ़ाया जा रहा है। डॉक्टरों की भर्ती की जा रही है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मोबाइल क्लीनिक योजना शुरू करने की घोषणा की है। इस पर काम चल रहा है।